Wednesday, April 5, 2023

आई॰ई॰टी॰ व एम॰एस॰एम॰ई॰ के बीच हुआ अनुबंध

 डॉ॰ भीमराव आंबेडकर विष्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, खन्दारी (आई॰ई॰टी॰, खन्दारी) के छात्र-छात्राओं के तकनीकी प्रषिक्षण हेतु एम॰एस॰एम॰ई॰ आगरा से अनुबंध किया है। 

टेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग से डॉ॰ रत्ना पांडेय ने बताया कि पीपीडीसी सेंटर आगरा के असिस्टेंट डायरेक्टर गणेष एवं संस्थान के निदेषक डॉ॰ मनु प्रताप सिंह की उपस्थिति में यह एमओयू साइन किया गया। एमएसएमई प्राविधिक षिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं कों विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों से सम्बन्धित टेªनिंग प्रदान करेगी एवं छात्रों के इनोवेटिव आइडिया को साकार करने में मदद करेगी।

कुलपति प्रो॰ आषू रानी व कुलसचिव श्री विनोद कुमार सिंह ने एमओयू साइन होने पर बधाई दी है। आई॰ई॰टी॰ संस्थान से डॉ॰ राजेष लवानिया, इंजी॰ चन्दन कुमार, इंजी॰ विपिन कुमार, इंजी॰ मनीश दीक्षित एवं दीपक गुप्ता तथा एमएसएमई से गौरव यादव, पल्लव दास मौजूद रहे।




आई॰ई॰टी॰ संस्थान के सात छात्र/छात्राओं का चयन

 

आई॰ई॰टी॰, डॉ॰ भीमराव आंबेडकर विष्वविद्यालय, खंदारी कैंपस, आगरा के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में सात छात्र/छात्राओं का चयन हुआ। संस्थान के निदेशक डॉ॰ मनु प्रताप सिंह जी ने कम्पनी PIE Infocomm Pvt. Ltd., Lucknow  का स्वागत किया, उसके उपरान्त तीन चरणों में साक्षात्कार सम्पन्न हुआ। जिसमें 200 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।


2002 में स्थापित पाई इन्फो कॉम कम्पनी आई.टी. क्षेत्र की जानी मानी कंपनी है, जिसका मुख्य उद्देश्य "Generating Ideas"  है।


 चयनित किये गये छात्र/छात्राएं - उदित नारायण, शिवांश सिंह, मो. उसमान अली, सुप्रिया सिन्हा, दिवाकर रंजन श्रीवास्तव, पल्लवी दुबे व मयूर वर्मा।


 आईईटी संस्थान के निदेशक डा. मनुप्रताप सिंह जी ने चयनित छात्र/ छात्राओं को बधाई दी तथा उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी छात्र/ छात्राओं को आई.टी क्षेत्र में विभिन्न अवसर प्राप्त हो रहे हैं। संस्थान मे आगामी दिनों में भी अन्य बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ ड्राइव के लिए आने वाली है। चयनित छात्र/ छात्राओं ने सफलता का श्रेय संस्थान की उच्च तकनीकी शिक्षा एवम शानदार तैयारी को दिया। इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज इंजी. मनीष दीक्षित, डॉ. रत्ना पांडे एवं इंजी. चन्दन कुमार, डॉ. राजेश लवानिया, डॉ. गिरीश कुमार, शिवानी गुप्ता, इंजी. अंकिता माहेष्वरी, इंजी. सौरभ पचौरी, इंजी. अनिल सिंह, इंजी. ऋषभ उपाध्याय, हरेराम एवं इंजी. नागेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।








Wednesday, June 23, 2021

TOYCATHON IET AGRA NEWS PAPER CLIPS

#IET_IN_NEWS #IET_DBRAU_AGRA 
News Paper Clips
Amar Ujala 23.06.2021

Dainik Jagran 23.06.2021

Hindustan 23.06.2021

Tuesday, June 22, 2021

TOYCATHON-2021 (INAUGURAL CEREMONY)

 टाॅयकेथाॅन - 2021 (उद्घाटन सत्र)


    राष्ट्रीय स्तरीय टाॅयकेथाॅन-2021 ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन दिनांक- 22 जून, 2021 को केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्र, शिक्षक-विशेषज्ञ में तकनीकी इनोवेशन की भावना बढेगी तथा देश में लगभग 80 प्रतिशत खिलौनों का आयात कम होगा जिससे देश में रोजगार बढेगा और इस क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर के साथ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ होगा। इस टाॅयकेथाॅन से भविष्य में युवा व छात्र देश की विभिन्न संस्कृति, वेद और भारतवर्ष के लुप्त हो चुके खेलों से रूबरू होंगे और देश-दुनिया में इनका प्रसार होगा।
    इसी सत्र में शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने बताया कि यह हमारे भारतीय खेलों और कहानियों को फिर से खोजने और आधुनिक समय और वैश्विक जरूरतों के लिये उपयुक्त है। उन्होंने युवाओं से इन पहलुओं पर विचार करके उत्पादों के बारे में विचार करने, नया करने, इन्क्यूबेट करने और विकसित करने का आग्रह किया। इस टाॅयकेथान का आयोजन पूरे भारत देश में किया जा रहा है जिसमें 14130 टीमों ने देश के प्रत्येक भाग से प्रतिभाग किया है। उद्घाटन सत्र में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डाॅ॰ अनिल सहस्त्रबुद्धे ने टाॅयकेथाॅन के आयोजन तथा प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न क्षेत्र में भाग लेने के बारे में जानकारी दी। इस उद्घाटन सत्र में सचिव उच्च शिक्षा मंत्रालय श्री अमित खरे, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष श्री एम.पी. पूनिया तथा शिक्षा मंत्रालय के चीफ इनोवेशन आॅफीसर श्री अभय जेरे भी उपस्थित रहे।
    आॅनलाइन टाॅयकेथाॅन-2021 की मेजबानी के लिये आईईटी, डा॰ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, खन्दारी परिसर, आगरा को नोडल सेंटर के रूप में चुना गया है। नोडल सेंटर पर उद्घाटन सत्र में आईईटी संस्थान के निदेशक प्रो॰ वी॰ के॰ सारस्वत ने इस टाॅयकेथान के सफल संचालन एवं समस्त प्रतिभागी टीम को शुभकामनाएं दीं। निदेशक ने यह भी बताया कि टाॅयकेथान तीन दिवसीय प्रतियोगिता है, जिसका फाइनल राउण्ड 24 जून, 2021 को होगा। विभिन्न राज्यों के दस विशेषज्ञ इन टीमों का मूल्यांकन करेंगे। आईईटी संस्थान के नोडल सेंटर पर 18 टीमों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है, जिसमें प्रतिभागी भारतीय इतिहास, सांस्कृतिक मूल्य, योग, दिव्यांग बच्चों के खिलौन, पर्यावरण आदि से संबंधित खिलौने बनायेंगे -
    मुख्य प्रोजेक्ट निम्न प्रकार हैं-

1.    मास्टर माइंड: वेदिक गणित पर आधारित
2.    बोर्ड गेम: हमारे मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर आधारित
3.    मैजिक बाॅक्स: मेल का खेल
4.    प्लाॅलिंगों: दिव्यांगों को सिखाने में सहायक
5.    रीडो-राॅल टाॅय: छोटे बच्चों के लिये टाॅयगेम
6.    आॅल-इन-वन प्लांटेशन मशीन: पौधारोपण के विभिन्न कार्यों हेतु

    नोडल केन्द्र पर इस टाॅयकेथाॅन के काॅर्डीनेटर डाॅ॰ नमन गर्ग, इंजी॰ शैलेन्द्र सिंह, डा॰ ग्रीश कुमार सिंह, सोशल मीडिया काॅर्डीनेटर इंजी॰ देवर्षि कपिल, इंजी॰ मनीष दीक्षित तथा आई.टी. काॅर्डीनेटर श्री हिमांशु रहे। 

 




आई॰ई॰टी॰ व एम॰एस॰एम॰ई॰ के बीच हुआ अनुबंध

 डॉ॰ भीमराव आंबेडकर विष्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, खन्दारी (आई॰ई॰टी॰, खन्दारी) के छात्र-छात्राओं के तकनीकी प्रषिक्ष...