आई॰ई॰टी॰, डॉ॰ भीमराव आंबेडकर विष्वविद्यालय, खंदारी कैंपस, आगरा के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में सात छात्र/छात्राओं का चयन हुआ। संस्थान के निदेशक डॉ॰ मनु प्रताप सिंह जी ने कम्पनी PIE Infocomm Pvt. Ltd., Lucknow का स्वागत किया, उसके उपरान्त तीन चरणों में साक्षात्कार सम्पन्न हुआ। जिसमें 200 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।
2002 में स्थापित पाई इन्फो कॉम कम्पनी आई.टी. क्षेत्र की जानी मानी कंपनी है, जिसका मुख्य उद्देश्य "Generating Ideas" है।
चयनित किये गये छात्र/छात्राएं - उदित नारायण, शिवांश सिंह, मो. उसमान अली, सुप्रिया सिन्हा, दिवाकर रंजन श्रीवास्तव, पल्लवी दुबे व मयूर वर्मा।
आईईटी संस्थान के निदेशक डा. मनुप्रताप सिंह जी ने चयनित छात्र/ छात्राओं को बधाई दी तथा उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी छात्र/ छात्राओं को आई.टी क्षेत्र में विभिन्न अवसर प्राप्त हो रहे हैं। संस्थान मे आगामी दिनों में भी अन्य बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ ड्राइव के लिए आने वाली है। चयनित छात्र/ छात्राओं ने सफलता का श्रेय संस्थान की उच्च तकनीकी शिक्षा एवम शानदार तैयारी को दिया। इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज इंजी. मनीष दीक्षित, डॉ. रत्ना पांडे एवं इंजी. चन्दन कुमार, डॉ. राजेश लवानिया, डॉ. गिरीश कुमार, शिवानी गुप्ता, इंजी. अंकिता माहेष्वरी, इंजी. सौरभ पचौरी, इंजी. अनिल सिंह, इंजी. ऋषभ उपाध्याय, हरेराम एवं इंजी. नागेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment