डॉ॰ भीमराव आंबेडकर विष्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, खन्दारी (आई॰ई॰टी॰, खन्दारी) के छात्र-छात्राओं के तकनीकी प्रषिक्षण हेतु एम॰एस॰एम॰ई॰ आगरा से अनुबंध किया है।
टेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग से डॉ॰ रत्ना पांडेय ने बताया कि पीपीडीसी सेंटर आगरा के असिस्टेंट डायरेक्टर गणेष एवं संस्थान के निदेषक डॉ॰ मनु प्रताप सिंह की उपस्थिति में यह एमओयू साइन किया गया। एमएसएमई प्राविधिक षिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं कों विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों से सम्बन्धित टेªनिंग प्रदान करेगी एवं छात्रों के इनोवेटिव आइडिया को साकार करने में मदद करेगी।
कुलपति प्रो॰ आषू रानी व कुलसचिव श्री विनोद कुमार सिंह ने एमओयू साइन होने पर बधाई दी है। आई॰ई॰टी॰ संस्थान से डॉ॰ राजेष लवानिया, इंजी॰ चन्दन कुमार, इंजी॰ विपिन कुमार, इंजी॰ मनीश दीक्षित एवं दीपक गुप्ता तथा एमएसएमई से गौरव यादव, पल्लव दास मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment